इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाले एक ज्योतिष के घर को बदमाशों ने निशाना बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को विभिन्न जगहों पर तलाशा लेकिन नहीं मिले. इंदौर क्राइम ब्रान्च द्वारा भी लगातार आरोपियों की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापे मारे गए. लेकिन सफलता नहीं मिली.
सोनकच्छ में छुपे थे दो बदमाश : एक दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी सोनकच्छ में छुपे हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा. पुलिस ने आरोपी सागिर और राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने डकैती डालने से पहले 2 से 3 दिन तक ज्योतिषी के घर की रेकी की. उसके बाद इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. रेकी करने के बाद घर की आर्थिक स्थिति की जानकारी दूसरी गैंग को दी गई थी. उसके बाद संबंधित गैंग ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.
डकैती के बाद सामान बांट लिया था : वारदात को अंजाम देने के बाद जो भी सामान उन्हें मिला, उसे आपस में बांट लिया गया. इसके बाद आरोपी इंदौर शहर से काफी दूर चले गए. पुलिस से बचने के लिए उन्होंने राजस्थान, गुजरात ,दमन द्वीप सहित देश के अलग-अलग राज्यों में फरारी काटी. इस दौरान वह अपना मोबाइल नंबर बदल लेते थे. जिसके कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 30,000 के इनाम की भी घोषणा की थी. इस मामले में डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. (Two miscreants robbed Jyotish house) (Two miscreants arrest in robbery Indore) (Caught by police after seven months)