इंदौर। जिला पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के् पास से 8 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है. आरोपियों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है.
पुलिस का कहना है कि चोर गिरोह के सदस्य धार और टांडा से आकर मकानों में चौकीदारी करते थे. इस दौरान वो लोगों के घरों की रेकी करते और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस पूछताछ में चोरों ने कनाड़िया इलाके में सात वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपियों के पास से पुलिस को सोने-चांदी के जेवरात समेत 8 लाख का सामान बरामद हुआ है.
आरोपियों ने बताया कि नौकरी नहीं मिलने पर वे खजराना मजदूर चौक पर जाकर खड़े हो जाते थे. इसके बाद जो भी इन्हें मजदूरी के लिए ले जाता था उसी के घर चोरी कर फरार हो जाते थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के बाकी के सदस्यों की तलाश की जा रही है.