इंदौर। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दोनों आरोपियों ने पिछले दिनों छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों से हजारों रुपए का माल जब्त कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
दरअसल पिछले दिनों छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में दो आरोपियों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक सस्ता माल बेचने के लिए क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के माल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों पर हिरा नगर और अन्य थानों में आधा दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज है.