इंदौर। लॉकडाउन के कारण काम नहीं होने की वजह से इंदौर की एक अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने आत्महत्या कर ली है. परिवार के लोग आशंका जता रहे हैं कि काम नहीं मिलने के कारण उसने ये कदम उठाया है. फिलहाल इंदौर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर मौत की वजह सिर्फ एक कलाकार का करियर है या फिर किसी और कारण से उसने आत्महत्या की है.
घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर की है जहां देर रात युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतका मुंबई में टीवी सीरियल में काम करती थी. उसके पिता के मुताबिक लॉकडाउन होने के कारण वह घर आ गई थी. मुंबई में जिस तरह कोरोना बढ़ता जा रहा है और लगातार लॉकडाउन होने से, उसे लगा कि लंबे समय तक काम नहीं मिलेगा और इसी वजह से डिप्रेशन में आकर युवती ने ये जानलेवा कदम उठाया है.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि टीवी से पहले प्रेक्षा थिएटर आर्टिस्ट थी और अभिजीत वाडकर, संतोष रेगे और नगेंद्र सिंह राठौर के नाट्य ग्रुप ड्रामा फैक्टरी से हुई से अपने करियर की शुरूआत की थी. मंटो का लिखा नाटक 'खोल दो' प्रेक्षा का पहला प्ले था, इसमें मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद वो खूबसूरत बहू, बूंदें, राक्षस, प्रतिबिंबत, पार्टनर्स, हां, थ्रिल, अधूरी औरत जैसे कई नाटकों में काम कर चुकी थी. एक्टिंग के लिए प्रेक्षा को तीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सवों में फर्स्ट प्राइज मिल चुका है. एकल नाट्य 'सड़क के किनारे' में अभिनय के लिए प्रेक्षा ने अवार्ड जीता था.