इंदौर । शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे पर सर्विस सिटीजन ट्रेवल्स की तीन बसों में अचानक आग लग गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग एक बस में आग लगी थी, लेकिन हवा चलने की वजह से पास में खड़ीं दो और बसों ने आग पकड़ ली.
जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक तीनों बसें जलकर खाक हो चुकी थीं. दमकल ने आग पर काबू पा लिया है. इसमें से एक बस वोल्वो की बताई जा रही हैं, जिसकी आज ओपनिंग होनी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.