ETV Bharat / state

आग लगने से तीन बसें जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण - Three buses burning

इंदौर के तीन इमली चौराहे पर खड़ीं तीन बसों में आग लग जाने से तीनों बसें जलकर खाक हो गईं.

Three buses burnt in the fire
आग में जलकर तीन बसें हुईं खाक
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 1:12 PM IST

इंदौर । शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे पर सर्विस सिटीजन ट्रेवल्स की तीन बसों में अचानक आग लग गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग एक बस में आग लगी थी, लेकिन हवा चलने की वजह से पास में खड़ीं दो और बसों ने आग पकड़ ली.

आग में जलकर तीन बसें हुईं खाक

जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक तीनों बसें जलकर खाक हो चुकी थीं. दमकल ने आग पर काबू पा लिया है. इसमें से एक बस वोल्वो की बताई जा रही हैं, जिसकी आज ओपनिंग होनी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंदौर । शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे पर सर्विस सिटीजन ट्रेवल्स की तीन बसों में अचानक आग लग गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग एक बस में आग लगी थी, लेकिन हवा चलने की वजह से पास में खड़ीं दो और बसों ने आग पकड़ ली.

आग में जलकर तीन बसें हुईं खाक

जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक तीनों बसें जलकर खाक हो चुकी थीं. दमकल ने आग पर काबू पा लिया है. इसमें से एक बस वोल्वो की बताई जा रही हैं, जिसकी आज ओपनिंग होनी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:एंकर - इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन इमली चोरहे पर खड़ी ट्रेवल्स की तीन बसों में आग लग गई और देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।Body:वीओ - इंदौर के तीन इमली चौराहे के सर्विस रोड पर सिटीजन ट्रेवल्स की तीन बसों में अचानक आगजनी की घटना सामने आई है जहां ट्रेवल्स की पार्किंग में खड़ी एक बस में अचानक से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी आग धीरे धीरे हवा के चलते इतनी बढ़ती चली गई कि पास में ट्रेवल्स की दो बसों को और आग ने चपेट में ले लिया जिससे कि फायर बिग्रेड पहुंचने तक आग लगने से तीनो बसे से जलकर खत्म हो गई जो तीनों बसे जली है उसमें से एक बस नई वोल्वो बतलाई जा रही है जिसका कल ओपनिंग होना था फिलहाल में दमकल की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है वही थाना क्षेत्र की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बाईट - ट्रेवल्स सञ्चालक
बाईट - संजय शर्मा , थाना प्रभारी , थाना आजाद नगर, इन्दौरConclusion:वीओ - बता दे इन्दौर में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है गलिमत रही कि उस समय बस में कोई यात्री मौजूद नही था नही तो एक बड़ी घटना सामने आ सकती थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.