ETV Bharat / state

ट्राफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 10 कार समेत 150 बाइक जब्त

इंदौर में यातायात पुलिस विशेष अभियान चला रहा है, जिसके तहत संदिग्ध वाहन चालकों की धरड़पकड़ की जा रही है. अभी तक 150 से भी अधिक दो पहिया वाहन और 10 से अधिक कारों को जब्त किया जा चुका है.

action on vehicle drivers
संदिग्ध वाहन चालकों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 4:56 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रही वारदातों को देखते हुए यातायात पुलिस अब मुस्तैद नजर आ रहा है. शहर में जगह-जगह लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. संदिग्ध वाहनों को यातायात पुलिस कार्रवाई कर पकड़ रहा है. शहर में सुबह से ही विभिन्न चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिसके चलते कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 150 से भी अधिक दो पहिया वाहन और 10 से अधिक कारों को जब्त किया है.

इंदौर ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक शहर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के चलते संदिग्ध वाहनों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते विभिन्न चौराहों पर लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद शुरू की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य संदिग्ध वाहन चालकों पर कार्रवाई कर वाहनों को जब्त करना है. विभिन्न चौराहों पर इसी के चलते यह कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान संदिग्ध वाहन चालकों के फोटो और वीडियो भी बनाए जा रहे हैं, ताकि डाटा इकट्ठा किया जा सके.

मुख्य रूप से बिना नंबर के वाहन और संदिग्ध वाहन पर यह कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह से यह कार्रवाई शहर में लगातार जारी रहेगी. यातायात पुलिस के साथ आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा भी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. वर्तमान में चौराहों पर चैकिंग अभियान का काम यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रही वारदातों को देखते हुए यातायात पुलिस अब मुस्तैद नजर आ रहा है. शहर में जगह-जगह लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. संदिग्ध वाहनों को यातायात पुलिस कार्रवाई कर पकड़ रहा है. शहर में सुबह से ही विभिन्न चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिसके चलते कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 150 से भी अधिक दो पहिया वाहन और 10 से अधिक कारों को जब्त किया है.

इंदौर ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक शहर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के चलते संदिग्ध वाहनों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते विभिन्न चौराहों पर लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद शुरू की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य संदिग्ध वाहन चालकों पर कार्रवाई कर वाहनों को जब्त करना है. विभिन्न चौराहों पर इसी के चलते यह कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान संदिग्ध वाहन चालकों के फोटो और वीडियो भी बनाए जा रहे हैं, ताकि डाटा इकट्ठा किया जा सके.

मुख्य रूप से बिना नंबर के वाहन और संदिग्ध वाहन पर यह कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह से यह कार्रवाई शहर में लगातार जारी रहेगी. यातायात पुलिस के साथ आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा भी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. वर्तमान में चौराहों पर चैकिंग अभियान का काम यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.