इंदौर। रेलवे स्टेशन पर लगी टिकट वेंडिंग मशीन पिछले कई माह से खराब पड़ी है, जिसके कारण यात्रियों को टिकट के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लम्बी लाइन लगने से कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. स्टेशन पर डीआरएम द्वारा कई बार व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया लेकिन वेंडिंग मशीन पर ध्यान नहीं दिया गया.
⦁ स्टेशन पर लगी टिकट वेंडिंग मशीन काफी समय से खराब है.
⦁ यात्रियों को टिकट के लिए लम्बी लाइनों में लगना पड़ता है.
⦁ डीआरएम द्वारा व्यवस्थाओं के औचक निरीक्षण के बावजूद नहीं सही हुई मशीन.
⦁ अधिकारियों का आरोप है कि यात्री गलत तरह से ऑपरेट करते हैं जिससे मशीन खराब हो जाती है.
⦁ जनता को मशीन चलाना नहीं सिखाया जाता इसीलिए लोग गलत ऑपरेट करते हैं