इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इसके बाद भी ट्रक ने पैदल जा रहे लोगों और वाहन को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है.
हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे का है. एरोड्रम की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर एक कार को टक्कर मारते हुए पैदल जा रहे लोगों को भी रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार ज्योति, मनीषा और बाइक चालक महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में तीन की मौत के अलावा तीन बुरी तरह जख्मी भी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.