इंदौर। महू में लगातार बढ़ रही गाड़ी चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने अपना खूफिया तंत्र मजबूत किया है, जिससे कई चोरी को पकड़ने में सफलता मिल रही है. मंगलवार को भी महू की किशनगंज थाना एक बाइक बेचने हुए तीन नाबालिग चोर और बनारस के रहने वाले एक खरीददार को गिरफ्तार किया है, पुलिस फिलहाल चोरों से पूछताछ कर रही है, इसके जरिए कई अन्य खुलासों की भी उम्मीद जताई जा रही है.
किशनगंज थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन नाबालिग लड़के मनाल होटल के पास 1 पल्सर 220 सीसी गाड़ी का सौदा कर रहे हैं, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन नाबालिगों को चोरी की गाड़ी बेचते हुए गिरफ्तार किया और मौके से खरीददार को भी हिरासत में लिया गया है.
यह तीनों नाबालिक पीथमपुर के निवासी है, वहीं खरीददार धीरज पिता श्यामनारायण सिंह बनारस का रहने वाला बताया जा रहा है. गाड़ी का मार्केट प्राइज तकरीबन एक लाख पचास हजार आंका जा रहा है, जिसके सौदा 25 हजार में तय हुआ था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.