ETV Bharat / state

इंदौर के लिए शुक्रवार बना 'ब्लैक फ्राइडे', अलग-अलग मामलों में तीन लोगों की मौत - Gandhinagar Police Station Indore

इंदौर में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत हो गई है. एक मामले में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है, वहीं दो लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.

Three died in different cases in Indore
इंदौर में अलग-अलग मामलों में तीन की हुई मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:20 PM IST

इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं इंदौर के लिए ये शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे जैसा रहा, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. जिनमें दो ने अलग-अलग कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं एक मामले में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

इंदौर में अलग-अलग मामलों में तीन की हुई मौत

डिप्रेशन के चलते युवक ने की आत्महत्या

पहला मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले एक युवक ने लॉकडाउन के डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने जब फांसी लगाई, उस समय घर के सभी सदस्य किन्हीं कारणों के चलते बाहर गए थे. वहीं जब परिवार के लोग लौटे तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. परिजनों का भी कहना है कि वो पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है, लेकिन इस बार अत्यधिक डिप्रेशन के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इंदौर में अलग-अलग मामलों में तीन की हुई मौत

फिलहाल पुलिस का भी कहना है कि लॉकडाउन के चलते वो डिप्रेशन में था, लेकिन डिप्रेशन किन कारणों का था, इसके बारे में अभी परिजनों ने पुलिस को भी नहीं बताया है. फिलहाल युवक ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. वहीं पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

दूसरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक के सिर व हाथ पैर में कई जगह पर चोट के निशान हैं.

इंदौर में अलग-अलग मामलों में तीन की हुई मौत

इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी पूरे मामले की जांच पड़ताल की है. व्यक्ति को शराब पीने की आदत थी और बार-बार वो शराब पीने के लिए ही जा रहा था. इसी दौरान परिजनों से उसका विवाद हुआ और झूमाझटकी के चलते वो सीढ़ियों से नीचे गिर गया. परिजन पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम करवा कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

बीमारी से परेशान महिला ने दी जान

वहीं तीसरा मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने बीमारी से परेशान होकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें 60 वर्षीय महिला को शुगर व ब्लड प्रेशर की बीमारी थी और इन्हीं सब बीमारियों से वो काफी परेशान रहती थी.

आज सुबह जब परिजन अपने-अपने काम में व्यस्त थे तो उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का पति पीएचई विभाग में पदस्थ है. जब बहू अपने काम को निपटा कर सांस के कमरे में गई तो उसने सांस को फांसी के फंदे पर झूलता देखा. इसके बाद उसने अपने पति और ससुर को पूरे मामले की सूचना दी और निजी हॉस्पिटल इलाज के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण महिला की मौत हो गई थी. फिलहाल किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर बीमारी से परेशान होने के कारण ही आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है.

इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं इंदौर के लिए ये शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे जैसा रहा, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. जिनमें दो ने अलग-अलग कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं एक मामले में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

इंदौर में अलग-अलग मामलों में तीन की हुई मौत

डिप्रेशन के चलते युवक ने की आत्महत्या

पहला मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले एक युवक ने लॉकडाउन के डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने जब फांसी लगाई, उस समय घर के सभी सदस्य किन्हीं कारणों के चलते बाहर गए थे. वहीं जब परिवार के लोग लौटे तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. परिजनों का भी कहना है कि वो पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है, लेकिन इस बार अत्यधिक डिप्रेशन के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इंदौर में अलग-अलग मामलों में तीन की हुई मौत

फिलहाल पुलिस का भी कहना है कि लॉकडाउन के चलते वो डिप्रेशन में था, लेकिन डिप्रेशन किन कारणों का था, इसके बारे में अभी परिजनों ने पुलिस को भी नहीं बताया है. फिलहाल युवक ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. वहीं पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

दूसरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक के सिर व हाथ पैर में कई जगह पर चोट के निशान हैं.

इंदौर में अलग-अलग मामलों में तीन की हुई मौत

इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी पूरे मामले की जांच पड़ताल की है. व्यक्ति को शराब पीने की आदत थी और बार-बार वो शराब पीने के लिए ही जा रहा था. इसी दौरान परिजनों से उसका विवाद हुआ और झूमाझटकी के चलते वो सीढ़ियों से नीचे गिर गया. परिजन पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम करवा कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

बीमारी से परेशान महिला ने दी जान

वहीं तीसरा मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने बीमारी से परेशान होकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें 60 वर्षीय महिला को शुगर व ब्लड प्रेशर की बीमारी थी और इन्हीं सब बीमारियों से वो काफी परेशान रहती थी.

आज सुबह जब परिजन अपने-अपने काम में व्यस्त थे तो उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का पति पीएचई विभाग में पदस्थ है. जब बहू अपने काम को निपटा कर सांस के कमरे में गई तो उसने सांस को फांसी के फंदे पर झूलता देखा. इसके बाद उसने अपने पति और ससुर को पूरे मामले की सूचना दी और निजी हॉस्पिटल इलाज के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण महिला की मौत हो गई थी. फिलहाल किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर बीमारी से परेशान होने के कारण ही आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.