इंदौर। ईटीवी भारत ने पिछले दिनों नशे की दवाइयों को लेकर एक मुद्दा उठाया था. पूरे मामले में इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के बाद इंदौर पुलिस ने चंदन नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अल्फा जोलम नाम की नशे की दवाइयों की खेप बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे इस दवाई को खरीदने वाले गिरोह तक पहुंचा जा सके.
पिछले दिनों ईटीवी भारत ने डीआईजी के सामने शहर में नशे की दवाइयों से संबंधित एक मुद्दा रखा था और डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने ईटीवी भारत से कहा था कि जल्द ही इस पूरे मामले में इंदौर शहर में बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसके बाद इंदौर डीआईजी ने अपने अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि इंदौर शहर में नशे की गोलियों का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाए. पुलिस को आरोपियों के कब्जे से करीब 36 हजार अल्फा जोलम गोलियां मिली हैं. पुलिस उसकी कीमत तकरीबन पांच लाख के आस-पास बता रही है.