इंदौर। मिलावटी दूध के बाद अब कमलनाथ सरकार जहरीली सब्जियों और फलों का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने जा रही है आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी अधिकारियों को जहरीली सब्जियों और कार्बाइड से पकाए जा रहे फलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि गंदे नालों के किनारे उगाई जा रही जहरीली सब्जियों से कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो रही है. यह लोगों के स्वास्थ्य के पर असर डालती है. इसलिए कारोबारियों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.साथ ही तुलसी सिलावट ने कहा कि मैंने भी सब्जियां बेची है इसलिए मुझे पता है कि आजकल किस तरह बाजार में जहरीली सब्जियां बेची जा रही है.