ETV Bharat / state

DAVV में प्रवेश का तीसरा चरण शुरू, दस्तावेज सत्यापन के लिए छात्रों को दी गई ये सुविधा

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 8:36 AM IST

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय में तीसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया ऑफलाइन आयोजित कराई जा रही है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को कई तरह की छूट भी दी जा रही है.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय में तीसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराया जा रहा है. इसके तहत छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जा रही है, ताकि छात्र आसानी से प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सके और अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकें.

कुलपति ने दी जानकारी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में विभिन्न विभागों में विश्वविद्यालय द्वारा कई कोर्स संचालित किए जाते हैं. इन कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. यह प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पूरी की जा रही है. इससे पहले यह प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आयोजित की गई थी. जिस पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए गए थे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के अनुसार अब प्रवेश प्रक्रिया को ऑफलाइन माध्यम से पूरा कराया जा रहा है. जिसमें छात्रों को पंजीयन के साथ-साथ फीस में भी सुविधा देने के कदम उठाए गए हैं. पूर्व में पंजीयन कराने वाले छात्रों को नहीं कराना होगा दोबारा पंजीयनविश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है. जिसमें छात्रों को विभागों में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा, जिसमें मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, प्रवेश प्रक्रिया में सभी छात्र शामिल हो सकते हैं. जिन्होंने पूर्व में पंजीयन कराया था, वो भी छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं. वहीं नए छात्र भी पंजीयन कराकर इस प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि पूर्व में पंजीयन कराने वाले छात्रों को दोबारा पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी.छात्र के प्रतिनिधि उपस्थित होकर करा सकते हैं दस्तावेजों का सत्यापनकोरोना महामारी के चलते छात्रों को सुविधा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक और कदम उठाया गया है. जिसमें अगर छात्र प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उपस्थित नहीं होता है, तो वो अपने प्रतिनिधि को भी भेज कर प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकता है. उसे प्रतिनिधि को एक सत्यापन पत्र देना होगा, जिसमें उसे यह बताना होगा कि, उसकी प्रवेश प्रक्रिया का कार्य उसके प्रतिनिधि द्वारा संपन्न कराया जाएगा.फीस भरने के लिए भी मिलेगी छूटविश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों को प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए 10 हजार का डिमांड ड्राफ्ट भरना होता है. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अगर छात्र इस मामले में कोई रियायत चाहता है तो उसे विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन पर बात कर अपनी समस्या बतानी होगी. जिस पर उसे फीस भरने को लेकर सुविधाएं भी दी जाएंगी.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय में तीसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराया जा रहा है. इसके तहत छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जा रही है, ताकि छात्र आसानी से प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सके और अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकें.

कुलपति ने दी जानकारी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में विभिन्न विभागों में विश्वविद्यालय द्वारा कई कोर्स संचालित किए जाते हैं. इन कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. यह प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पूरी की जा रही है. इससे पहले यह प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आयोजित की गई थी. जिस पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए गए थे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के अनुसार अब प्रवेश प्रक्रिया को ऑफलाइन माध्यम से पूरा कराया जा रहा है. जिसमें छात्रों को पंजीयन के साथ-साथ फीस में भी सुविधा देने के कदम उठाए गए हैं. पूर्व में पंजीयन कराने वाले छात्रों को नहीं कराना होगा दोबारा पंजीयनविश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है. जिसमें छात्रों को विभागों में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा, जिसमें मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, प्रवेश प्रक्रिया में सभी छात्र शामिल हो सकते हैं. जिन्होंने पूर्व में पंजीयन कराया था, वो भी छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं. वहीं नए छात्र भी पंजीयन कराकर इस प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि पूर्व में पंजीयन कराने वाले छात्रों को दोबारा पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी.छात्र के प्रतिनिधि उपस्थित होकर करा सकते हैं दस्तावेजों का सत्यापनकोरोना महामारी के चलते छात्रों को सुविधा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक और कदम उठाया गया है. जिसमें अगर छात्र प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उपस्थित नहीं होता है, तो वो अपने प्रतिनिधि को भी भेज कर प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकता है. उसे प्रतिनिधि को एक सत्यापन पत्र देना होगा, जिसमें उसे यह बताना होगा कि, उसकी प्रवेश प्रक्रिया का कार्य उसके प्रतिनिधि द्वारा संपन्न कराया जाएगा.फीस भरने के लिए भी मिलेगी छूटविश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों को प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए 10 हजार का डिमांड ड्राफ्ट भरना होता है. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अगर छात्र इस मामले में कोई रियायत चाहता है तो उसे विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन पर बात कर अपनी समस्या बतानी होगी. जिस पर उसे फीस भरने को लेकर सुविधाएं भी दी जाएंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.