इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र की एक पॉश सोसाइटी में चोरों ने सूने फ्लैट को अपना निशाना बनाया है. प्लैट में जिस समय वारदात हुई, घर के लोग बाहर गए हुए थे. सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड से लैस इस इमारत में चोरी होने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे ने नजर आए कुछ संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है.
परिवार बाहर घूमने गया था : चोरी की यह वारदात एमआईजी थाना क्षेत्र की पॉश सोसाइटी साईं संपदा की है. यहां एक सूने फ्लैट को चोरों ने अपना निशाना बनाया. फ्लैट में स्वस्तिक बंसल रहते हैं, जो परिवार के साथ रविवार की छुट्टी होने से घूमने गए थे. तभी बदमाशों ने फ्लैट को निशाना बनाया और दो लाख रुपये नगद सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए.
Scindia Vs KP Yadav: भाजपा सांसद ने शिवराज सरकार के मंत्री को बताया 'मूर्ख'
गार्ड तैनात, फिर भी चोरी : पूरी सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरे सहित गार्ड भी तैनात हैं. ऐसे में चोरी होने से कई सवाल खड़े होते हैं. अजय वर्मा थाना प्रभारी इंदौर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के वीडियो के आधार पर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी गई है.