इंदौर। शहर में पुलिस की सख्त पहरेदारी के बावजूद बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां आरोपियों ने गुमास्ता नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ किया और मौके से फरार हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंदौर पश्चिम एसपी महेंद्र चंद ने बताया कि गुमास्ता नगर में रहने वाले पाटोदी परिवार और उन्हीं के पास में रहने वाले एक अन्य परिवार के बंगले को चोरों ने निशाना बनाया और कीमती सोने-चांदी की ज्वैलरी सहित लाखों रुपए नगद पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
इंदौर पश्चिम एसपी के मुताबिक घटना के समय परिजन भी घर में ही मौजूद थे, लेकिन जब वह सुबह उठे तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे. इसी दौरान जहां पर जेवरात रखे हुए थे वहां पर गए तो वहां से सारा सामान गायब था. जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना चंदन नगर पुलिस को दी.
वहीं घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है. ताकि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.