इंदौर। पुलिस (Police) लगातार संगठित अपराध (Organized crime) करने वालों पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी, कि शहर में एक गिरोह अनूठे तरीके से चोरी (Steal) की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच की, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया.
गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों ने अभी तक करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने पेट्रोल डीजल (Petrol diesel) की चोरी करने वाले माफियाओं के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी टैंकरो में विशेष कम्पार्टमेंट बनाकर हर महीने पेट्रोल पंप मालिकों को करोड़ों का चूना लगते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 लाख रुपए के 7 टैंकर जब्त किये हैं.
कैसे करते थे चोरी
दरअसल, आरोपी डिपो से टेंकर भरते समय 250 लीटर वाले कम्पार्टमेंट को खोल देते थे, ताकि चोर कम्पार्टमेंट में डीजल उसकी क्षमता अनुसार भर जाए. जब पेट्रोल पंप पर डीजल खाली करते थे तो उन कम्पार्टमेंट को बंद कर देते थे, जिससे कि उतना डीजल-पेट्रोल उसी में रह जाता था. बचा हुआ डीजल मार्केट में बेच दिया जाता था. मामले का खुलासा तब हुआ जब, पेट्रोल पंप मालिक ने डीजल चेक किया, तो उसने 108 लीटर डीजल कम पाया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार अरोपी टेंकर मालिक पिंटू राठौड़, ड्रायवर दिलीप, कंडक्टर अजय और टैंकर में कम्पार्टमेंट बनाने वाले चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है.
7 विशेष कम्पार्टमेंट वाले टेंकर जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 विशेष कम्पार्टमेंट वाले टैंकर जब्त किये हैं, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद टेंकरो को जब्त करने की संभावना जताई जा रही है.
ऑनलाइन ट्रैक्टर बेचने के नाम पर 1.76 लाख रुपये की ठगी, फौजी बनकर की बात
पुलिस ने कही ये बात
मामले में एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि पहला मामला है, जब टैंकर के अंदर एक विशेष इंतजाम कर पेट्रोल और डीजल की चोरी की जा रही थी, फिलहाल पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले कुछ और लोग गिरफ्तार हो सकते हैं