इंदौर। देश भर में उड़ान सेवाओं के विस्तार के चलते इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से अब 31 अक्टूबर से सूरत जोधपुर और प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट (Indore to surat flight) शुरू हो रही है. हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Cabinet Minister Jyotiraditya Scindia) ने इसकी पुष्टि की है. सिंधिया 31 अक्टूबर को इंदौर से नई उड़ान सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे.
इंदौर से उड़ान बढ़ाने की कोशिश
दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट से देशभर के लिए सीधी उड़ान सेवाएं पहले से हैं, जिनकी कनेक्टिविटी कोरोना काल के बाद लगातार बढ़ रही है. इस बीच हाल ही में इंदौर से दुबई उड़ान भी एक बार फिर नियमित रूप से शुरू हो सकी हैं. ऐसे में अब उड़ान संख्या बढ़ाने की कोशिशें हो रही हैं.
सूरत और राजस्थान के लिए नहीं थी सीधी उड़ानें
इंदौर से अब तक गुजरात के सूरत और राजस्थान के जोधपुर के लिए सीधी उड़ान नहीं थीं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए भी इंदौर से तीर्थ यात्रियों द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री से नई उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की गई थी. इंदौर से व्यापारिक दृष्टि से सूरत और पर्यटन के लिहाज से जोधपुर जाने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है.
15 अगस्त को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट पर बढ़ेगी सुरक्षा , अथॉरिटी ने जारी किया अलर्ट
लिहाजा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इन तीनों डेस्टिनेशन के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने को हरी झंडी दे दी है. तीनों शहरों के इंदौर से एयर कनेक्टिविटी होने के कारण यात्रियों को सुविधा के साथ इंदौर में व्यापार व्यवसाय को भी लाभ हो सकेगा. इसके अलावा नई तीनों डेस्टिनेशन पर यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे.
शेड्यूल के पहले होगा वर्चुअल उद्घाटन
फिलहाल जोधपुर, सूरत और प्रयागराज के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन 31 अक्टूबर को खुद नई विमान सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाना है. जानकारी देते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि तीनों स्थानों के लिए यात्री सुविधा बढ़ने से इंदौर को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा इंदौर से दुबई उड़ान संख्या को बढ़ाने का भी अनुरोध केंद्रीय मंत्री से किया गया है.