ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में इंदौर में 20 फीसदी तक बढ़ी चोरी, पुलिस ने बढ़ाई गश्ती - लॉकडाउन में चोरी

इंदौर शहर में पुलिस प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटा है. इसका फायदा शातिर चोर उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इंदौर शहर में पिछले 3 महीनों में चोरी की वारदातों में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है.

Theft increased by 20 percent in Indore
कोरोना कर्फ्यू में इंदौर में 20 फीसदी तक बढ़ी चोरी
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:11 PM IST

इंदौर। शहर में पुलिस प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटा है. इसका फायदा शातिर चोर उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इंदौर शहर में पिछले 3 महीनों में चोरी की वारदातों में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है. पुलिस के आला अधिकारी भी मान रहे हैं कि शहर में पिछले दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है.

कोरोना कर्फ्यू में इंदौर में 20 फीसदी तक बढ़ी चोरी

कोरोना कर्फ्यू में बढ़ी वारदात

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इंदौर में पुलिस के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न चौराहों पर अल सुबह से देर रात तक डटे रहते हैं. लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त में आई कमी का फायदा उठाकर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इंदौर में पिछले तीन महीनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अचानक से चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी इन बढ़ी हुई वारदातों के कारण चिंता में नजर आ रहे हैं.

बायपास के आसपास ज्यादा चोरी

इंदौर में सबसे अधिक चोरी की वारदात बायपास से लगे थानों में बढ़ गई है, जैसे लसूडिया, तेजाजी नगर, गांधी नगर, कनाड़िया और राजेन्द्र नगर थाना. इन थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चोर नई बनी टाउनशिप के उन घरों को निशाना बना रहे हैं जहां रात में कोई नहीं रहता है. दरअसल कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन टाउनशिप में रहने वाले कई लोग अपने गांव लौट गए हैं, जिसकी वजह से बायपास के आसपास की टाउनशिप में कई घर सूने पड़े हैं.

इंदौर: DAVV के पूर्व कुलपति के घर हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

रहवासी क्षेत्रों में भी भी बढ़ी चोरी

बायपास से लगी कॉलोनियों के अलावा शहर के मध्य क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातें सामने आ रही है. पिछले दो दिनों में सयोगितागंज थाना क्षेत्र में 3 चोरी की वारदातें सामने आई है. इसी के साथ पलासिया, एरोड्रम, मल्हारगंज, सहित शहर के मध्य के क्षेत्र में भी लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है.

कोरोना कर्फ्यू के कारण बढ़ी चोरी

आम लोगों का कहना है कि जनता कर्फ्यू की वजह से बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में बेरोजगारी की वजह से चोरी की वारदातें बढ़ रही है. आम नागरिकों का मानना है कि मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग मजदूरी नहीं मिलने से परेशान है इस कारण वो इस तरह के अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब सख्ती शुरू कर दी है और शहर के नामजद बदमाशों को थाने बुलाना शुरू कर दिया है.

unlock हुआ indore! पुलिस और नगर निगम की टीम शहर पर रख रही कड़ी नजर

CCTV, गार्ड से रोकी जा सकती है वारदात

पुलिस का मानना है कि कॉलोनियों में CCTV कैमरे और गार्ड की मदद से चोरी की वारदातों को रोका जा सकता है. पुलिस का मानना है कि चोरी के अधिकतर मामलों में सीसीटीवी फुटेज मिलने से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में आसानी होती है. इसके अलावा पुलिस का मानना है कि कॉलोनियों में गार्ड की तैनाती से भी चोरी की वारदातें नहीं है.

इंदौर। शहर में पुलिस प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटा है. इसका फायदा शातिर चोर उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इंदौर शहर में पिछले 3 महीनों में चोरी की वारदातों में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है. पुलिस के आला अधिकारी भी मान रहे हैं कि शहर में पिछले दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है.

कोरोना कर्फ्यू में इंदौर में 20 फीसदी तक बढ़ी चोरी

कोरोना कर्फ्यू में बढ़ी वारदात

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इंदौर में पुलिस के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न चौराहों पर अल सुबह से देर रात तक डटे रहते हैं. लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त में आई कमी का फायदा उठाकर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इंदौर में पिछले तीन महीनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अचानक से चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी इन बढ़ी हुई वारदातों के कारण चिंता में नजर आ रहे हैं.

बायपास के आसपास ज्यादा चोरी

इंदौर में सबसे अधिक चोरी की वारदात बायपास से लगे थानों में बढ़ गई है, जैसे लसूडिया, तेजाजी नगर, गांधी नगर, कनाड़िया और राजेन्द्र नगर थाना. इन थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चोर नई बनी टाउनशिप के उन घरों को निशाना बना रहे हैं जहां रात में कोई नहीं रहता है. दरअसल कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन टाउनशिप में रहने वाले कई लोग अपने गांव लौट गए हैं, जिसकी वजह से बायपास के आसपास की टाउनशिप में कई घर सूने पड़े हैं.

इंदौर: DAVV के पूर्व कुलपति के घर हुई चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

रहवासी क्षेत्रों में भी भी बढ़ी चोरी

बायपास से लगी कॉलोनियों के अलावा शहर के मध्य क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातें सामने आ रही है. पिछले दो दिनों में सयोगितागंज थाना क्षेत्र में 3 चोरी की वारदातें सामने आई है. इसी के साथ पलासिया, एरोड्रम, मल्हारगंज, सहित शहर के मध्य के क्षेत्र में भी लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है.

कोरोना कर्फ्यू के कारण बढ़ी चोरी

आम लोगों का कहना है कि जनता कर्फ्यू की वजह से बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में बेरोजगारी की वजह से चोरी की वारदातें बढ़ रही है. आम नागरिकों का मानना है कि मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग मजदूरी नहीं मिलने से परेशान है इस कारण वो इस तरह के अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब सख्ती शुरू कर दी है और शहर के नामजद बदमाशों को थाने बुलाना शुरू कर दिया है.

unlock हुआ indore! पुलिस और नगर निगम की टीम शहर पर रख रही कड़ी नजर

CCTV, गार्ड से रोकी जा सकती है वारदात

पुलिस का मानना है कि कॉलोनियों में CCTV कैमरे और गार्ड की मदद से चोरी की वारदातों को रोका जा सकता है. पुलिस का मानना है कि चोरी के अधिकतर मामलों में सीसीटीवी फुटेज मिलने से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में आसानी होती है. इसके अलावा पुलिस का मानना है कि कॉलोनियों में गार्ड की तैनाती से भी चोरी की वारदातें नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.