इंदौर। शहर की पुलिस भले ही सुरक्षा के लाख दावे करे, लेकिन आज भी आम नागरिक अपनी सुरक्षा खुद ही कर रहे हैं. इंदौर के कॉलोनी में चोरो से परेशान लोगों ने पुलिस पर भरोसा ना करते हुए खुद ही मोर्चा संभाल लिया है और हर रात खुद ही अपने घरों की रख वाली कर रहे हैं. हाथों में डंडे लिए ये लोग चोरो से अपने घरों को बचाने के लिए गस्त कर रहे हैं. दरअसल इस इलाके में लगातार चोरी की वारदातें घट चुकी है लेकिन पुलिस अभी तक उन पर नियंत्रण नहीं लगा पाई है. इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत के बाद भी इलाके में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है.
रहवासियों ने संभाला मोर्चा
लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास पर जितनी भी टाउनशिप है. वहां पर लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना सामने आ रही है. वहीं जिस ओमेक्स सिटी में चोरी की घटना सामने आई है. उस ओमेक्स सिटी में बदमाशों ने एक के बाद एक तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और चोरी की घटना बढ़ते देख रहवासियों ने मोर्चा संभाल लिया है और रात में गश्त कर रहे हैं.
पुलिस की गश्त पर सवाल
उधर रहवासियों ने पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि देर रात पुलिस कर्मी क्षेत्र में रात्रि गश्त नहीं करते है. जिसके कारण आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है. लोगों की माने तो कई महीनों से इलाके के लोग चोरी की वारदात से परेशान थे. कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस हर बार नाकाम रही. अब आम जनता ने ही चोरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने चोरो से निपटने के लिए आम लोगों की टुकड़ी भी बना ली है.