इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंदौर के जूनी क्षेत्र में सुरेंद्र पटवा की संपत्ति कुर्क करने के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम ने पलासिया स्थित बंगले पर सर्चिंग की कार्रवाई की है. दरअसल सुरेंद्र पटवा लोन के मामलों में बैंक डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं.
सुरेंद्र पटवा के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा से लिया गया लोन नहीं चुकाने के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. इंदौर के पलासिया स्थित कॉलोनी के बंगले पर कार्रवाई के लिए टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि बैंक की टीम यहां कुर्की की कार्रवाई करने के लिए सर्चिंग करने पहुंची थी. दरअसल सुरेंद्र पटवा लोन के मामलों में बैंक डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा से ही पटवा 30 करोड़ से अधिक का लोन ले चुके थे, जिसकी राशि उन्होंने बैंक को नहीं चुकाई थी. जिसके बाद बैंक ने कोर्ट में पटवा के खिलाफ परिवाद दायर किया था.
इस मामले में कुछ दिन पहले कोर्ट ने पूर्व मंत्री पटवा की गिरवी रखी संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद आज बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी पटवा के घर पहुंचे, हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी भी अधिकारी की तरफ से पूरे मामले को लेकर जानकारी नहीं दी गई, लेकिन देर रात तक कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है.