इंदौर। आज से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो गई है. इस दौरान नौ दिन तक देवी दुर्गा की आराधना की जाएगी. वैसे तो कोई भी पर्व आने पर देशभर के हर मंदिर-शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो जाती थी. सभी भक्त बड़े धूमधाम से भगवान की अराधना करते हैं. लेकिन कोरोना की दस्तक के बीच नवरात्रि का पर्व फीका पड़ गया. इस संक्रमण के चलते देश के सभी मंदिरों और धार्मिक स्थानों को बंद कर दिया गया है.
इंदौर के सबसे प्राचीन बिजासन मंदिर में भी कोरोना का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. इस मंदिर को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. जिसके चलते कोई भी भक्त अब मंदिर नहीं जा पा रहा है. वह अपने घर से ही पूजा-पाठ कर भगवान की अराधना कर रहा है.
कोरोना को देखते हुए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की है. वहीं आज से नवरात्रि की शुरुआत भी हो गई है. जिन मंदिरों में नवरात्रि के उपलक्ष्य में भक्तों का तांता लगा रहता था. वह मंदिर अब सुनसान नजर आ रहे हैं.नवरात्रि पर यहां पर विभिन्न तरह के आयोजन होते हैं. लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए बिजासन मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए हैं. आगामी आदेश तक मंदिर में किसी तरह के कोई कार्यक्रम भी नहीं होंगे.