ETV Bharat / state

सिंधिया के स्वागत में एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने बजाए ढोल, धराशायी हुई सुरक्षा-व्यवस्था - Devi Ahilya Bai Holkar Airport

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने पर स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल-नगाडे़ बजाए. जिससे एयरपोर्ट के अन्य यात्रियों को धक्का-मुक्की का शिकार भी होना पड़ा.

एयरपोर्ट पर सिंधिया का स्वागत ढोल के साथ, धराशायी हुई सुरक्षा व्यवस्था
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:38 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नियमों को तोड़ते नजर आए. वहां सिंधिया के स्वागत को लेकर कांग्रेसियों की भीड़ के कारण अन्य यात्री धक्के-मुक्के के शिकार हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर ही शक्ति प्रदर्शन किया, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन गई.

कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट पर बजाए ढोल-नगाड़े, यात्रियों को हुई परेशानी

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता यहां शक्ति प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं से खिलवाड़ करते नजर आए. जिसके कारण एयरपोर्ट की छवि भी प्रभावित हो रही है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल-नगाड़े भी बजाए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के शांत क्षेत्र को ढोल-नगाड़ों की आवाज से अशांत कर दिया. उन्होंने जमकर मनमानी की.

एयरपोर्ट पर अन्य स्थानों से पहुंचे यात्री भी सहमे नजर आए. कई लोग धक्का-मुक्की के शिकार भी हुए. स्थिति बेकाबू होते देख मौके पर पुलिसबल बुलाया गया, जबकि सीआईएसएफ के बल भी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए सक्रिय हुआ, तब जाकर स्थिति को संभाली गई. इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट भी कार्यकर्ताओं को संभालते नजर आए.

इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नियमों को तोड़ते नजर आए. वहां सिंधिया के स्वागत को लेकर कांग्रेसियों की भीड़ के कारण अन्य यात्री धक्के-मुक्के के शिकार हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर ही शक्ति प्रदर्शन किया, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन गई.

कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट पर बजाए ढोल-नगाड़े, यात्रियों को हुई परेशानी

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता यहां शक्ति प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं से खिलवाड़ करते नजर आए. जिसके कारण एयरपोर्ट की छवि भी प्रभावित हो रही है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल-नगाड़े भी बजाए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के शांत क्षेत्र को ढोल-नगाड़ों की आवाज से अशांत कर दिया. उन्होंने जमकर मनमानी की.

एयरपोर्ट पर अन्य स्थानों से पहुंचे यात्री भी सहमे नजर आए. कई लोग धक्का-मुक्की के शिकार भी हुए. स्थिति बेकाबू होते देख मौके पर पुलिसबल बुलाया गया, जबकि सीआईएसएफ के बल भी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए सक्रिय हुआ, तब जाकर स्थिति को संभाली गई. इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट भी कार्यकर्ताओं को संभालते नजर आए.

Intro:इंदौर एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय होने के बावजूद राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता यहां शक्ति प्रदर्शन कर यहां की व्यवस्थाओं से खिलवाड़ रहे हैं जिसके कारण एयरपोर्ट की छबि भी प्रभावित हो रही है ऐसा ही नजारा सोमवार को ज्योतिरादित्य सिधिया के आगमन के दौरान नजर आया जब एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के बजाने के साथ परिसर में घुसे कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मनमानी के सामने तमाम सुरक्षा व्यवस्था लचर नजर आई। Body:दरअसल आज इंदौर में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिधिया के आने के कारण उनके समर्थक और स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में उनके कार्यकर्ताओं ने सिधिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के शांत क्षेत्र में भी जमकर ढोल नगाड़े बजवाए जिससे कि अन्य स्थानों से यहां पहुंचे यात्री भी सहमे नजर आए। इसके अलावा केई लोगों के धक्का मुक्की का शिकार होना पड़ा। स्थिति बेकाबू होते देख वहां मौके पर आनन फानन पुलिसबल बुलाया गया जबकि सीआईएसएफ का बल भी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए सक्रिय हुआ तब जाकर स्थिति संभली इस दौरान खुद मंत्री तुलसी सिलावट भी कार्यकर्ताओं को संभालते नजर आए वहीं ज्योतिदित्य सिधिया को आगमन के दौरान भी खासी धक्का मुक्की हुई7 Conclusion: घटनाक्रम के विजुअल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.