इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नियमों को तोड़ते नजर आए. वहां सिंधिया के स्वागत को लेकर कांग्रेसियों की भीड़ के कारण अन्य यात्री धक्के-मुक्के के शिकार हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर ही शक्ति प्रदर्शन किया, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन गई.
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता यहां शक्ति प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं से खिलवाड़ करते नजर आए. जिसके कारण एयरपोर्ट की छवि भी प्रभावित हो रही है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल-नगाड़े भी बजाए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के शांत क्षेत्र को ढोल-नगाड़ों की आवाज से अशांत कर दिया. उन्होंने जमकर मनमानी की.
एयरपोर्ट पर अन्य स्थानों से पहुंचे यात्री भी सहमे नजर आए. कई लोग धक्का-मुक्की के शिकार भी हुए. स्थिति बेकाबू होते देख मौके पर पुलिसबल बुलाया गया, जबकि सीआईएसएफ के बल भी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए सक्रिय हुआ, तब जाकर स्थिति को संभाली गई. इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट भी कार्यकर्ताओं को संभालते नजर आए.