इंदौर। राज्य साइबर सेल को पिछले दिनों इंदौर में संचालित हो रहे एक केबल के व्यापारी ने शिकायत की थी कि, उसका सिस्टम इंदौर से ही संचालित हो रहे एक अन्य केबल व्यापारी के कुछ लोगों के द्वारा हैंक कर लिया गया है. पूरे ही मामले में राज्य साइबर सेल ने अपनी एक टीम लगाई और हैंक करने वालों की जांच पड़ताल शुरू की.
इसी दौरान राज्य साइबर सेल को सूचना मिली थी की, दोनों आरोपी इंदौर में ही बैठकर केबल व्यापारी के सिस्टम को हैंक कर रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जो केबल व्यवसाय से जुड़े हैं, वहीं दूसरे केबल व्यवसायी से कॉम्पिटिशन के चलते हैकिंग का काम कर रहे थे. पूरे मामले में पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है. जल्द ही कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल आने वाले दिनों में राज्य सायबर सेल कई और छापामार कार्रवाई भी कर सकती है.