इंदौर। कोरोना संक्रमण की जांच करने पहुंचे डॉक्टरों की टीम पर जिस इलाके में हमला किया गया था, अब उसी इलाके में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. माना जा रहा है कि अगर डॉक्टर्स ने इन्हें समय पर क्वॉरेंटाइन नहीं होता तो, ये प्रशासन के लिए एक बड़ी मुसीबत बन जाते.
कोरोना संक्रमण की जांच करने शहर के टाटपट्टी बाखल इलाके में डॉक्टरों की टीम पहुंची थी. इस इलाके में कुछ लोगों ने गलत अफवाह फैला दी. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने इस टीम पर हमला कर दिया था. बता दें कि पहले भी इस इलाके में एक मरीज संक्रमित था. जिसके संपर्क में आने से परिवार के 9 सदस्य संक्रमित हो गए थे.