इंदौर। शहर में अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को लंबे समय से एरियर की राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके विरोध में नाराज शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय का घेराव किया, शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर धरना- प्रदर्शन किया. साथ ही धनतेरस पर डीईओ कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को रिश्वत देने के लिए भीख मांगने की घोषण भी की हैं.
स्वीकृत होने के बाद भी नहीं दिया जा रहा एरियर
दरअसल इंदौर में अनुदान प्राप्त स्कूलों के 500 से ज्यादा शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें कई सालों से पांचवें वेतनमान के एरियर की बकाया राशि स्वीकृत होने के बावजूद नहीं दी जा रही है. इन शिक्षकों में 50 से ज्यादा शिक्षक ऐसे भी हैं, जो एरियर प्राप्त होने से पहले ही रिटायर होकर अब अपने ही वेतन की रकम के लिए शहर के डीईओ कार्यालय में कई सालों से चक्कर लगा रहे हैं. भुगतान के लिए जिम्मेदार अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाकर उनके एरियर की राशि का भुगतान लंबित रखे हुए हैं.
अघोषित तौर पर मांगी जा रही रिश्वत
महिला शिक्षकों ने आरोप लगाया हैं कि एरियर की राशि देने के लिए भी संबंधित कार्यालय से अघोषित तौर पर रिश्वत की मांग की जा रही है, यही वजह है कि शिक्षकों की दिवाली मने या ना मने, लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों के दीपावली मनाने के लिए वे धनतेरस पर स्थानीय रीगल चौराहे पर भीख मांगेंगे, जिससे कि भीख से प्राप्त राशि को उपहार के रूप में डीईओ कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपी जा सके.
इधर शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के बाद विभाग का कहना है कि एक- दो दिनों में शिक्षकों की लंबित एरियर की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.