इंदौर। टैगोर महाविद्यालय प्रबंधन से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में जांच कमेटी की जांच से असंतुष्ट छात्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर शिकायत की है और महाविद्यालय पर कार्रवाई करने की मांग की है.
टैगोर महाविद्यालय के B.Ed के छात्र लगातार प्रबंधन को लेकर शिकायत कर रहे हैं छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन उन्हें प्रताड़ित करता है. वहीं पहले और दूसरे सेमेस्टर की एग्जाम के बाद भी उन्हें मार्कशीट नहीं दी जा रही है. जिसकी शिकायत विश्वविद्यालय की जनसुनवाई में की गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं होने पर एक छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया था. जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने जांच कमेटी बनाई थी.
कमेटी की कार्यवाही खत्म होने के बाद सभी छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति से मुलाकात की और मांग की हा कि जांच कमेटी के निर्णय के आधार पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए और कॉलेज के खिलाफ मामला दर्ज कर छात्र को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. समय रहते मांग पूरी नही होने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.