इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के सिल्वर स्प्रिंग में रहने वाले निजी कंपनी के मैनेजर चिराग ज्ञाननी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मैनेजर चिराग ज्ञाननी इंदौर में रहकर कंपनी में मैनेजर के पद पर काम कर रहा था. जबकि उसका पूरा परिवार बड़ौदा में रहता था लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह रूम से ही काम कर रहा था और लेकिन जब वह काफी दिनों से आसपास के रहने वाले लोगों को नजर नहीं आया. तो पड़ोसियों ने मामले की जानकारी तेजाजी नगर पुलिस को दी.
तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़कर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके बाद पूरे मामले की जानकारी उसके परिवार को दी गई. वहीं अमेरिका में रहने वाली उसकी बहन ने पुलिस को फोन पर सूचना देकर कई तरह की आशंका व्यक्त की थीं. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध मौत पर सवाल
एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले निजी कंपनी के मैनेजर की मौत संदिग्ध मालूम पड़ रही है लेकिन पुलिस घटना की तह तक कार्रवाई कर मामले की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पूरे पुलिस तेजी से जांच कर रही है. वहीं शव की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.