इंदौर। नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ बीजेपी छोड़ रहे अल्पसंख्यकों के मामले पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का कहना है कि अल्पसंख्यकों को अपने समुदाय में रहते हुए बहुत कुछ झेलना पड़ता है. मेरा विश्वास है कि सब समझदारी से काम लेंगे. उन्होंने पार्टी छोड़ने वाले अल्पसंख्यक पार्षद उस्मान पटेल से बात करने और उन्हें समझाने की बात कही है. उनका कहना है कि उस्मान पटेल कई वर्षों से बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं और वे उनसे बात करेंगी.
वहीं बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के सिंधिया को पत्र लिखने के मामले में उनका कहा है कि पित्रेश्वर हनुमान धाम पर कोई भी आ सकता है, यदि निमंत्रण पत्र दिया गया है तो ये अच्छी बात है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बनाए जाने पर ताई ने कहा कि संगठन से जुड़े हुए लोग जब पद पर पहुंचते हैं तो वह अच्छा काम करके दिखाते हैं
सीएए के विरोध में इंदौर में चल रहे प्रदर्शन पर ताई ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि वहां घुसपैठियों के समर्थन में भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं. इसके संदर्भ में उन्होंने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर उन्हें अनुमति नहीं देने की अपील की है. ताई का कहना है कि यदि अल्पसंख्यक इस मामले में बात करना चाहते हैं तो वे तैयार हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों का तैयार होना भी जरूरी है.
दिल्ली और इंदौर में चल रहे प्रदर्शन के बीच ताई ने सकारात्मकता दिखाई देने की बात कही, उनका कहना है कि पहली बार अल्पसंख्यक महिलाएं बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी जता रही हैं और महिलाओं का इस तरह आगे आना बहुत अच्छी बात है. यदि महिलाएं हकीकत को समझेंगी तो वे अपनी ताकत को भी पहचान पाएंगी. भविष्य में उनके साथ किसी तरह का अन्याय होगा तो ये आवाज जरूर उठाएंगी.