इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन के कोच डिपो में अचानक स्क्रैप में पड़ी रेलवे की संपत्ति में आग लग गई. दमकल की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. लेकिन रेलवे संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चला है.
कोचिंग डिपो के बाहर जमा कचरे में अचानक लगी आग
रेलवे स्टेशन के कोच डिपो के बाहर स्क्रैप में अचानक आग लग गई थी. वहीं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इंदौर रेलवे कोच डिपो के बाहरी हिस्से में कचरा जमा था. जिसमें अचनाक आग लग गई थी. जिस वजह से वहां रखा सामान भी उसकी चपेट में आ गया. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात हैं.
रेलवे के सामान की नहीं हुई क्षति
रेलवे प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग से रेलवे के किसी सामान की कोई क्षति नहीं हुई है.