ETV Bharat / state

उज्जैन के बाद इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव - राम जन्मभूमि जन जागरण

इंदौर में राम जन्मभूमि जन जागरण को लेकर निकाली जा रही रैली पर पथराव का मामला सामने आया है. चार दिन पहले ही उज्जैन में भी इसी तरह की रैली पर पथराव किया गया था. शहर के गौतमपुरा थाना क्षेत्र में ये घटना हुई है.

stone pelting on rally indore
हिंदू संगठन रैली पर पथराव
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 3:36 PM IST

इंदौर। 25 दिसंबर को उज्जैन में वाहन रैली पर पथराव हुआ था. रैली अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह करने निकाली जा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने रैली में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया था. ठीक वैसा ही नजारा मंगलवार को इंदौर में देखने को मिला. शहर में राम जन्मभूमि निर्माण महोत्सव के उपलक्ष्य में वाहन रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान देपालपुर तहसील में एक समुदाय के लोगों ने रैली वाहन चालकों पर पथराव कर दिया.

हिंदू संगठन रैली पर पथराव

अचानक हुआ पथराव

देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में स्थानीय नव युवक चलित भगवा बाईक रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गौतमपुरा थाना के पुलिस अधिकारी पहुंचे. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई.

पढ़ें- उज्जैन: रैली पर पथराव का वीडियो वायरल

किया गया पुलिस बल तैनात

शहर में अयोध्या के राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में पथराव की जानकारी मिली. इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही इंदौर से पश्चिम SP और पुलिस की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं.

सामान्य हुए हालात

अब इलाके में स्थिति सामान्य है. पथराव के दौरान घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

उज्जैन में भी हुआ था पथराव

25 दिसंबर को महाकाल थाना क्षेत्र में महाकाल मंदिर से 150 मीटर की दूरी पर भारत माता मंदिर है. यहां युवा मोर्चा और हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जो शहर से होते हुए बेगमबाग इलाके पहुंची. इस दौरान ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की गाड़ी विशेष समुदाय के व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई. इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति बन गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के परिजन के घर पर पथराव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद हिंदू संगठन और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- उज्जैनः दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव, कई वाहन क्षतिग्रस्त

14 लोग हुए थे घायल

रैली निकाल रहे लोगों पर पथराव को कारण 14 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

8 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अबतक पत्थर फेंकने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. इस के साथ पुलिस और नगर निगम के अमले ने महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग इलाके में उस घर को ध्वस्त कर दिया है, जिस पर पथराव किया गया था.

पढ़ें- उज्जैन: रैली पर पथराव करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। 25 दिसंबर को उज्जैन में वाहन रैली पर पथराव हुआ था. रैली अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह करने निकाली जा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने रैली में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया था. ठीक वैसा ही नजारा मंगलवार को इंदौर में देखने को मिला. शहर में राम जन्मभूमि निर्माण महोत्सव के उपलक्ष्य में वाहन रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान देपालपुर तहसील में एक समुदाय के लोगों ने रैली वाहन चालकों पर पथराव कर दिया.

हिंदू संगठन रैली पर पथराव

अचानक हुआ पथराव

देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में स्थानीय नव युवक चलित भगवा बाईक रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गौतमपुरा थाना के पुलिस अधिकारी पहुंचे. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई.

पढ़ें- उज्जैन: रैली पर पथराव का वीडियो वायरल

किया गया पुलिस बल तैनात

शहर में अयोध्या के राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने रैली निकाली जा रही थी. इसी दौरान देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में पथराव की जानकारी मिली. इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही इंदौर से पश्चिम SP और पुलिस की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं.

सामान्य हुए हालात

अब इलाके में स्थिति सामान्य है. पथराव के दौरान घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

उज्जैन में भी हुआ था पथराव

25 दिसंबर को महाकाल थाना क्षेत्र में महाकाल मंदिर से 150 मीटर की दूरी पर भारत माता मंदिर है. यहां युवा मोर्चा और हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जो शहर से होते हुए बेगमबाग इलाके पहुंची. इस दौरान ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की गाड़ी विशेष समुदाय के व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई. इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति बन गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के परिजन के घर पर पथराव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद हिंदू संगठन और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- उज्जैनः दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव, कई वाहन क्षतिग्रस्त

14 लोग हुए थे घायल

रैली निकाल रहे लोगों पर पथराव को कारण 14 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

8 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अबतक पत्थर फेंकने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. इस के साथ पुलिस और नगर निगम के अमले ने महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग इलाके में उस घर को ध्वस्त कर दिया है, जिस पर पथराव किया गया था.

पढ़ें- उज्जैन: रैली पर पथराव करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 29, 2020, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.