इंदौर। इंदौर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बिजली पोल चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की गांधीनगर पुलिस को बिजली चोरी की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पूरे मामले में कई तरह के और भी मामले सामने आए हैं. इस मामले की जानकारी आला अधिकारियों को होने के बाद थाना प्रभारी लाइन अटैच कर दिया गया है, जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित नैनोंद से नावदपंथ तक बिजली के पोल बदलने का कार्य चल रहा है और पुराने पोल को हटाकर नए पोल लगाए जा रहे थे. वहीं पुराने पोलों को एक स्थान पर इकट्ठा किया जा रहा था. इस दौरान बिजली पोल चोरी होने की घटनाएं सामने आने लगीं, जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दीपक नाम के एक आरोपी को पकड़ा है, जिसके पास से दो वाहनों में बिजली के पोल बरामद हुए, इसके बावजूद पुलिस ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को नहीं दी थी.
चोरी के पूरे मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी, जिसके बाद उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए और थाना प्रभारी अनिल यादव और सब इंस्पेक्टर अनिल गौतम को लाइन अटैच कर दिया. वहीं पूरे मामले की जांच सीएसपी को सौंप दी गई है.
सीएसपी ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए बिजली के पोल चुराने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रथम जांच में थाना प्रभारी सहित सब इंस्पेक्टर के बयान लिए जा रहे हैं, कि आखिर उन्होंने अधिकारियों को सूचित क्यों नहीं किया. वहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस पूरे मामले में विद्युत वितरण कंपनी से कोई अधिकारी तो नहीं जुड़ा था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस ने बिजली के पोल चुराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो गाड़ियों में रखे बिजली के पोल जब्त किए हैं. बता दें इसके पहले भी इंदौर की कनाडिया पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई की थी, लेकिन उस पूरे ही मामले में पुलिस ने पोल चुराने वालों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. अब इस पूरे ही मामले में सीएसपी हर एक कड़ी की जांच कर रहे हैं.