इंदौर। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash Vijayvargiya) ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट (Tweet) पर पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. हमें देश के नेतृत्व पर भरोसा है. जिस तरीके से विदेश नीति को हैंडल किया गया है, उससे भारत का मान-सम्मान दुनिया के सामने बड़ा है. पीएम मोदी की विदेश नीति पर शक नहीं किया जा सकता."
"देश के गैंग काम कर रही है"
इंदौर में दंगे भड़काने की साजिश रह रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के सवाल पर बोलते हुए बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash Vijayvargiya) ने कहा कि "देश के अंदर कुछ गैंग काम कर रही है. जेएनयू, कोलकाता की जाधोपुर यूनिवर्सिटी और हैदराबाद में देश विरोधी गतिविधियां संचालित हो रही है. इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा है. मोदी के नेतृत्व में इस प्रकार के लोगों को कुचला जाएगा. राज्य सरकार को जवाबदारी लेना चाहिए और ऐसे लोगों को पनपने नहीं देना चाहिए. वोट की राजनीति अपनी जगह है और देशहित अपनी जगह है."
-
अब अधिकारिक तौर पर मोदीभाजपा सरकार ने तालीबान से चर्चा करने की बात स्वीकार कर ली है। जो मैं शुरू से कह रहा था फिर सही निकला। अमेरिका के दबाव में मोदीशाह सरकार क़तार में तालीबान से पूर्व से ही चर्चा कर रही थी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मोदी भक्तों कुछ कहोगे कौन तालीबान समर्थक है?#तालिबान https://t.co/ODd0Z20noy
">अब अधिकारिक तौर पर मोदीभाजपा सरकार ने तालीबान से चर्चा करने की बात स्वीकार कर ली है। जो मैं शुरू से कह रहा था फिर सही निकला। अमेरिका के दबाव में मोदीशाह सरकार क़तार में तालीबान से पूर्व से ही चर्चा कर रही थी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2021
मोदी भक्तों कुछ कहोगे कौन तालीबान समर्थक है?#तालिबान https://t.co/ODd0Z20noyअब अधिकारिक तौर पर मोदीभाजपा सरकार ने तालीबान से चर्चा करने की बात स्वीकार कर ली है। जो मैं शुरू से कह रहा था फिर सही निकला। अमेरिका के दबाव में मोदीशाह सरकार क़तार में तालीबान से पूर्व से ही चर्चा कर रही थी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2021
मोदी भक्तों कुछ कहोगे कौन तालीबान समर्थक है?#तालिबान https://t.co/ODd0Z20noy
केंद्रीय विमानन मंत्री सिंधिया ने MP सरकार से की विमान ईंधन पर वैट घटाने की मांग
दिग्विजय सिंह ने किया था ट्वीट
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्वीट (Tweet) किया था कि "अब अधिकारिक तौर पर भाजपा (BJP) सरकार ने तालिबान से चर्चा करने की बात स्वीकार कर ली है. जो मैं शुरू से कह रहा था फिर सही निकला. अमेरिका के दबाव में मोदी-शाह सरकार कतर में तालीबान से पूर्व से ही चर्चा कर रही थी. मोदी भक्तों कुछ कहोगे. कौन तालिबान समर्थक है?"