ETV Bharat / state

इंदौरः रंगपंचमी पर थाने में पुलिसकर्मियों का शराब पीते वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड - एमपी न्यूज

शहर से वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. कुछ पुलिसकर्मी रंगपंचमी पर गौतमपुरा थाना परिसर में शराब पीकर जमकर डीजे की धुन पर थिरके, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

रंगपंचमी पर थाने में पुलिसकर्मियों का शराब पीते वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 7:05 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 7:46 AM IST

इंदौर। रंगपंचमी के दिन गौतमपुरा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की वर्दी में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसके बाद एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने थाने में पदस्थ आरक्षक कृष्णकांत दुबे और अजय कुमारिया को सस्पेंड किया है. साथ ही नगर सैनिक रामेश्वर और डायल 100 के ड्राइवर जितेन्द्र पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

रंगपंचमी पर थाने में पुलिसकर्मियों का शराब पीते वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड

वहीं विजय नगर थाने में भी चार पुलिसकर्मी वर्दी में शराब पीते हुए तस्वीरों में नजर आए हैं. जिसमें एएसआई चैतु सिंह मरावी, आरक्षक अनिल कुशवाहा, राकेश बग्गा और आलोक विक्टर शामिल थे. तस्वीरें वायरल होने के बाद एसएसपी ने इन चारों को भी सस्पेंड कर दिया है.

इंदौर। रंगपंचमी के दिन गौतमपुरा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की वर्दी में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसके बाद एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने थाने में पदस्थ आरक्षक कृष्णकांत दुबे और अजय कुमारिया को सस्पेंड किया है. साथ ही नगर सैनिक रामेश्वर और डायल 100 के ड्राइवर जितेन्द्र पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

रंगपंचमी पर थाने में पुलिसकर्मियों का शराब पीते वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड

वहीं विजय नगर थाने में भी चार पुलिसकर्मी वर्दी में शराब पीते हुए तस्वीरों में नजर आए हैं. जिसमें एएसआई चैतु सिंह मरावी, आरक्षक अनिल कुशवाहा, राकेश बग्गा और आलोक विक्टर शामिल थे. तस्वीरें वायरल होने के बाद एसएसपी ने इन चारों को भी सस्पेंड कर दिया है.
270319 इंदौर
स्लग - INDORE POLICE SUSPEND
रिपोर्टर - अंशुल मुकाती
फुटेज - एफटीपी

इंदौर में वर्दी को शर्मसार करने वाले 6 पुलिसकर्मियों पर आला पुलिस अधिकारियो की गाज गिरी है.. 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, जबकि एक नगर सैनिक और डायल 100 के एक ड्राईवर पर कार्रवाई करने के लिए उनके सम्बंधित विभाग को पत्र लिखा गया है.. यह विभागीय कार्यवाही विजयनगर थाने के 4 पुलिसकर्मियों और गौतमपुरा थाने के 2 पुलिसकर्मियों, 1 नगर सैनिक और 1 ड्राईवर के विरूद्ध की गयी है.. 

रंगपंचमी के दिन गौतमपुरा थाना परिसर में ही पुलिसकर्मियों ने डीजे लगाकर शराब पार्टी की और वहा जानकर थिरके भी.. इसके विडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने थाने में पदस्थ आरक्षक कृष्णकांत दुबे और अजय कुमारिया को सस्पेंड किया है.. इनके साथ ही नगर सैनिक रामेश्वर और डायल 100 के ड्राईवर जितेन्द्र पर कार्रवाई करने के लिए उनके सम्बंधित विभाग को पत्र लिखा है..

वही विजयनगर थाने के भी 4 पुलिसकर्मियों की वर्दी में शराब पीने की तस्वीर वायरल हुई है.. इन तस्वीरो में पुलिसकर्मी एक फ्लैट में वर्दी में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे है.. इन तस्वीरो में थाने का एएसआई चेतु सिंह मरावी, आरक्षक अनिल कुशवाह, राकेश बग्गा और आलोक विक्टर शामिल है.. इनकी तस्वीरे वायरल होने के बाद एसएसपी ने इन चारो को भी सस्पेंड किया है..

जिस तरह की तस्वीरे सामने आई है, उसने निसंदेह वर्दी को दागदार किया है.. लेकिन ये तस्वीरे उनके ही साथी पुलिसकर्मियों द्वारा वायरल की गयी है, जिससे यह भी साबित हुआ है कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों में किस तरह की गुटबाजी है.. ख़ास बात यह है कि यह गुटबाजी थाना क्षेत्र में वसूली को लेकर ही है..

बाईट- रुचिवर्धन मिश्र, SSP
Last Updated : Mar 28, 2019, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.