इंदौर। ठगी की एक वारदात का खुलासा करते हुए एसपी विजय खत्री कुछ ऐसा बोल गए, जिससे वहां मौजूद लोग सकपका गए. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीता माता पर टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा, जहां जहां सोना होगा वहां वहां सीता जी नाचने लगेंगी.
क्या बोल गए एसपी साहब!
इंदौर आईजी ने खजराना थाना क्षेत्र में एक बड़े गैंग को पकड़ा है. एंटीक के नाम पर ठगी का ये मामला था. बरामद चीजों में एक बाट भी था. जिस पर राम दरबार बना हुआ था. पुलिस समझा रही थी कि कैसे इन चीजों से ठगी की जाती है. इसी दौरान वहां बैठे पूर्व क्षेत्र के एसपी विजय खत्री भी ठगी के बारे में समझाने लगे. उन्होंने बताया कि बाट पर राम दरबार बना हुआ था. ठग ये कहकर वारदात करते थे कि जहां जहां पर सोना होगा, वहां वहां पर सीता जी लिखा हुआ बाट नाचेगा.
बढ़ सकती है SP साहब की मुसीबत
देशभर में राम मंदिर निर्माण के आस्था की बयार बह रही है. ऐसे में एसपी साहब के सीता माता पर ऐसे बोल उन्हें मुसीबत में डाल सकते हैं. भले ही उनकी नीयत बुरी नहीं रही हो, लेकिन मुद्दा गर्मा सकता है. आने वाले दिनों में इस पर बयानबाजी भी हो सकती है.
एंटीक के नाम पर ठगी का नेटवर्क
इंदौर आईजी ने खजराना थाना क्षेत्र में एक बड़े गैंग को पकड़ा है. एंटीक के नाम पर ठगी का ये मामला था. बरामद चीजों के बारे में दावा किया जाता था कि ये चमत्कारिक हैं. इससे धनवर्षा होगी. पुलिस भी उन्हें नहीं छू सकेगी. खरीदने वाला मालामाल हो जाएगा. मामले का खुलासा तब हुआ जब खजराना के रहने वाले फरियादी ने पुलिस से इसकी शिकयत की. दरअसल ठगों ने उससे इन्ही चमत्कारिक चीजों के नाम पर 50 हजार रुपए ठग लिए थे. फ़िलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को शक है कि इनका एक बड़ा नेटवर्क है. जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.