इंदौर। पाकिस्तान से आई गीता को उसके घर पहुंचाने के लिए इंदौर पुलिस ने कमर कस ली है और इसी कड़ी में एसपी सूरज वर्मा ने गीता से मुलाकात की और उसे विभिन्न जगह के फोटो और वीडियो दिखाए. फिलहाल आने वाले समय में देखा जाएगा कि किस तरह से इंदौर पुलिस गीता को उसके घर पहुंचाती है.
एसपी सूरज वर्मा ने पाकिस्तान से आई गीता से मुलाकात की और उसे विभिन्न जगहों के फोटो और वीडियो दिखाए. वहीं गीता को विभिन्न राज्यों के पकवानों के फोटो भी दिखाए हैं. वहीं गीता दक्षिण स्टाइल से चावल खाती हैं.
वहीं इसके पैर में काला धागा बंधा है. गीता ने एसपी को बताया कि उसके पिता पूजा के समय धोती और लुंगी पहनते हैं, फिलहाल गीता को विभिन्न जगह के फोटो और वीडियो दिखाए गए हैं. अब अगले क्रम में गीता को वीडियो कॉल से अलग-अलग जगह के लोगों से गीता की बात भी करवाई जाएगी.
गीता ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के आसपास एक छोटा रेलवे स्टेशन है, गांव में देवी जी का मंदिर है, जिसके पास नदी या तालाब है, मंदिर पहाड़ के ऊपर नहीं है. गीता ये भी बताती हैं कि उसके घर के आस-पास एक मेटरनेटी होम है. गीता के परिवार वाले धान की खेती करते हैं, गीता ने ये भी बताया कि वो भाप वाले इंजन की रेलगाड़ी में घर से गलती से बैठ गई थी और ट्रेन में बाद में डीजल इंजन लगा था. इसके बाद ट्रेन बदलने से वो पाकिस्तान पहुंच गई.
गीता बताती हैं कि उसके घर में बचपन में इडली-सांभर व डोसा बनता था. वहीं गीता जिस एनजीओ में रह रही हैं, उसके कर्ता-धर्ताओं का कहना है कि गीता ने एक दिन अचानक नीम की पत्तियों को घर में हर जगह टांग दिया था.
गीता ने एनजीओ को ये भी बताया कि वो बचपन में जहां रहती थी, वो रेलवे स्टेशन पर दो ही भाषा में नाम लिखे जाते हैं जो कि देवनागरी लिपि और अंग्रेजी है. गीता की इस बात पर दक्षिण महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़, उतरी तेलंगाना, उत्तरी आंध्र प्रदेश, पश्चिम उड़ीसा, दक्षिण पश्चिम झारखंड के होने के संकेत लगते हैं.
वहीं गीता की दाई नाक छिदी है, इससे ऐसा लगता है उत्तर की ओर दक्षिण को जोड़ने वाले सीमावर्ती राज्य में गीता का घर है. वहीं इसे नारियल पानी पसंद है. गीता दक्षिण भारत में छोटे बच्चों को पहनाए जाने वाले पोशाक पट्टू, लहंगा और चोली पहनती हैं. गीता ने रांची, झारखंड के एक फोटो की पहचान की है.
गीता जिस तरह से पुलिस को बता रही है, उस आधार पर पुलिस अब उन क्षेत्रों के लोगों से वीडियो के माध्यम से बातचीत करेगी और बातचीत करने के बाद गीता की उन लोगों से बात करवाई जाएगी. फिलहाल इंदौर पुलिस अब गीता को उसके घर पहुंचाने के लिए कमर कस चुकी हैं और जल्द ही उसे घर पहुंचाने की योजना पर काम भी शुरू हो चुका है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही गीता को उसके घर पहुंचा दिया जाएगा.