इंदौर। साल 2019 में शहर की ट्रैफिक पुलिस ने करीब 6 हजार से ज्यादा ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए वाहन चालकों को पकड़ा. और उन पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निरस्त के लिए आवेदन RTO को भेजे हैं. ये ट्रैफिक पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी ड्रिंक एन्ड ड्राइव मामलों पर कार्रवाई रही है.
इंदौर की ट्रैफिक पुलिस के लिए साल 2019 काफी अहम रहा है. क्योंकि शहर की ट्रैफिक पुलिस ने तकरीबन 6 हजार से ज्यादा ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए वाहन चालकों पर कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले कभी भी इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं की थी. वहीं आने वाले समय में अगर RTO ने ड्रिंक एन्ड ड्राइव के मामले में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस के आवेदन पर अमल कर लिया तो करीब 6 हजार से ज्यादा वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें : नए साल पर ड्रंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई