इंदौर। कोरोना के चलते आए इस संकटकाल में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. वहीं इंदौर में एक समाजसेवी भी इन पुलिसकर्मियों की भरपूर मदद कर रहा है. यह समाजसेवी पुलिसकर्मियों को सेनिटाइजर मास्क व पीपीई किट उपलब्ध करवा रहा है और यह काम वह लॉकडाउन के शुरू होने से ही कर रहा है.
पुलिस की समाजसेवी कर रहा मदद इंदौर के एक समाजसेवी के द्वारा इंदौर पुलिस की लॉकडाउन के दौरान मदद की जा रही है. बता दें समाजसेवी के लड़के की बदमाशों के द्वारा हत्या कर दी गई थी. उस पूरे ही मामले में पुलिस ने समाजसेवी की काफी मदद की थी और हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पहुंचाया था. उस समय पुलिसकर्मियों ने समाजसेवी पर कई तरह के एहसान किए हुए थे. जब पुलिस को आज जरूरत के सामानों की आवश्यकता पड़ी तो समाजसेवी आगे आया और वह रोज अपने घर बंगाली चौराहे से इंदौर शहर के पुलिसकर्मियों के लिए सेनिटाइजर मास्क व पीपीई किट लेकर निकल जाता है और रास्ते में जो भी पुलिसकर्मी नजर आता है उसे पीपीई किट, सेनिटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
यह काम लॉकडाउन के दौरान से ही शुरू हो चुका है जो अभी तक जारी है. समाजसेवी का भी कहना है कि पुलिसकर्मियों ने बेटे की हत्या कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में उसकी काफी मदद की थी और उसी दिन से वह पुलिसकर्मियों व पुलिस की कार्यप्रणाली का फैन हो गया था. आज जब उसे मौका मिला तो वह भी पुलिस की मदद करने के लिए आगे आ गया.