इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र के संचार नगर में रहने वाली महिला का शव घर में संदिग्ध हालात में मिला. चौंकने वाली बात है कि पुलिस ने महिला के पास से मरा हुआ सांप भी बरामद किया है. महिला की मौत सांप के काटने से बताई जा रही है. वहीं परिजन पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है.
पूरा मामला कनाडिया थाना क्षेत्र के संचार नगर का है. यहां रहने वाली महिला शिवानी के घर के भीतर उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बता दें कि मृतका का पति अमितेश जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी जमीन पर पड़ी हुई थी, जिसके पास सांप भी बैठा हुआ था. इसके बाद अमितेश ने डंडे से सांप को मार डाला. अमितेश का मानना है कि सांप के काटने से उसकी पत्नी की मौत हुई है.
वहीं परिजन पारिवारिक विवाद के चलते महिला की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.