इंदौर। शहर में अपराध पर नियंत्रण एवं माफियाओं पर लगातार पुलिस की जा रही कार्रवाई से खुश होकर अलग अलग समाज के लोग इंदौर की एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र का सम्मान कर रहे हैं.
जीतू सोनी पर की गई करवाई को लेकर एसएसपी को सेन समाज ने भेंट की श्रीमद्भागवत गीता - ssp office
इन्दौर में जीतू सोनी पर कार्रवाई को लेकर जहां कई लोग शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंच रहे है. वहीं कुछ लोग एसएसपी को धन्यवाद देने भी पहुंच रहे है. इसी कड़ी में सेन समाज के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने श्रीमद भागवत गीता देकर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र का सम्मान किया.
एसएसपी को सेन समाज ने भेंट की श्रीमत भागवत गीता
इंदौर। शहर में अपराध पर नियंत्रण एवं माफियाओं पर लगातार पुलिस की जा रही कार्रवाई से खुश होकर अलग अलग समाज के लोग इंदौर की एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र का सम्मान कर रहे हैं.
Intro:एंकर -इन्दौर जीतू सोनी पर करवाई लेकर जहा कई लोग शिकायत एक एसएसपी कार्यलय पहुच रहे है वही कुछ लोगो एसएसपी को धन्यवाद देने भी पहुच रहे है। इसी कड़ी में सेन समाज के लोग पहुचे और उन्होंने एसएसपी को एक श्री मद भागवत गीता भी भेट की।Body:वीओ - इंदौर में अपराध पर नियंत्रण एवं माफियाओं पर लगातार पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से खुश होकर अलग अलग समाज द्वारा इंदौर की एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र का सम्मान किया जा रहा है इसी कड़ी में केंद्रीय सेन समाज द्वारा एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंदौर की प्रति रूचि वर्धन मिश्र का सम्मान किया गया सम्मान स्वरूप भागवत गीता भी उन्हें सौंपी गई समाज का कहना है कि यह सम्मान इसलिए है क्योंकि पूरा शहर लंबे समय से संगठित अपराधों से पीड़ित था गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार द्वारा शहर को स्वच्छता के बाद भूमि माफियाओं से भी शहर को स्वच्छ करवाने की कार्रवाई की सराहना करते हुए इंदौर अधिकारियों की प्रशंसा की और उनका सम्मान किया बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग रुचि वर्धन का सम्मान करने एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे
बाईट ;_ नीलेश सेन ,अध्यक्ष केंद्रीय सेन समाज समिति Conclusion:वीओ - बता से जिस तरह से एसएसपी ने जीतू सोनी पर करवाई की उसे इन्दौर के कई लोगो ने राहत की सास ली और पुलिस की करवाई की जमकर सराहना कर रहे है।
बाईट ;_ नीलेश सेन ,अध्यक्ष केंद्रीय सेन समाज समिति Conclusion:वीओ - बता से जिस तरह से एसएसपी ने जीतू सोनी पर करवाई की उसे इन्दौर के कई लोगो ने राहत की सास ली और पुलिस की करवाई की जमकर सराहना कर रहे है।