ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: शराब पार्टी में खूनी खेल, युवक की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने थाने पहुंचा आरोपी - एमपी हिंदी न्यूज

शिवपुरी जिले की बैराड़ थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. शराब के विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी मारपीट की शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंच गया था.

Man murderd During Liquor Party
शिवपुरी में शराब पार्टी में खूनी खेल
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 6:14 PM IST

शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई युवक की हत्या (Man murderd During Liquor Party) का कुछ घंटों में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल बुधवार की सुबह बैराड़ थाना पुलिस ने रैय्यान गांव की आदिवासी कॉलोनी में रहने वाले प्रेम सिंह आदिवासी (उम्र 45 वर्ष) का शव जंगल से लहूलुहान अवस्था में बरामद किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

Man murderd During Liquor Party
जंगल से बरामद शव

पुलिस को गुमराह करने आरोपी पहुंचा थाने: जांच में खुलासा हुआ कि मंगलवार की देर रात मृतक प्रेम सिंह अपने दोस्त चतुर सिंह और परमार सिंह के साथ जंगल में शराब पार्टी करने गया था. शराब पार्टी के दौरान प्रेम सिंह का उन लोगों से विवाद हो गया. परमार सिंह ने शराब के नशे में अपने प्रेम सिंह के सिर पर लाठी से हमला बोल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. परमार सिंह ने अपने आपको बचाने के लिए बीती शाम बैराड़ थाने में पहुंचककर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ प्रेम सिंह ने मारपीट कर दी. पुलिस ने परमार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी थी, परन्तु कुछ देर बाद जंगल में शव होने की सूचना पुलिस तक पहुच गई.

तीसरे साथी ने खोला हत्या का राज: प्रेम सिंह की हत्या करने के बाद परमाल सिंह ने चतुर सिंह को किसी को कुछ न बताने की धमकी दी थी. परन्तु चतुर सिंह ने शाम ढलते ही घटित हुई घटना के बारे में प्रेम सिंह के दामाद मातादीन को पूरा घटनाक्रम बता दिया. इसकी सूचना तत्काल बैराड़ पुलिस को दी गई. इसके बाद परिजन और बैराड़ थाना पुलिस प्रेम सिंह को ढूंढने जंगल की ओर निकले जहां रात्रि लगभग तीन बजे उन्हें प्रेम सिंह शव खून से लथपथ मिला.

Bhind Crime News: मंगलवार को गायब हुआ था मासूम आर्यन, बुधवार सुबह बोरी में बंधा मिला शव

जंगल में बनती है शराब: मृतक के पुत्र विनोद ने बताया कि रैय्यान गांव के जंगल में कच्ची शराब बनाने का काम किया जाता है, जहां बीलपुरा का रहने वाला चतुर सिंह उसके पिता को कच्ची शराब की फैक्ट्री पर शराब पिलाने ले गया था. जहां परमार सिंह ने उसके पिता की हत्या कर दी.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि "रैय्यान गांव के जंगल में शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर पुलिस ने रात्रि में ही मृतक के परिजनों व घटना के साक्षी चतुर सिंह के साथ जंगल जाकर काफी मशक्कत के बाद प्रेम सिंह के शव को बरामद कर लिया. चतुर सिंह के बयान के बाद पहले से ही थाने में मौजूद आरोपी परमार सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है''.

शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई युवक की हत्या (Man murderd During Liquor Party) का कुछ घंटों में ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल बुधवार की सुबह बैराड़ थाना पुलिस ने रैय्यान गांव की आदिवासी कॉलोनी में रहने वाले प्रेम सिंह आदिवासी (उम्र 45 वर्ष) का शव जंगल से लहूलुहान अवस्था में बरामद किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

Man murderd During Liquor Party
जंगल से बरामद शव

पुलिस को गुमराह करने आरोपी पहुंचा थाने: जांच में खुलासा हुआ कि मंगलवार की देर रात मृतक प्रेम सिंह अपने दोस्त चतुर सिंह और परमार सिंह के साथ जंगल में शराब पार्टी करने गया था. शराब पार्टी के दौरान प्रेम सिंह का उन लोगों से विवाद हो गया. परमार सिंह ने शराब के नशे में अपने प्रेम सिंह के सिर पर लाठी से हमला बोल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. परमार सिंह ने अपने आपको बचाने के लिए बीती शाम बैराड़ थाने में पहुंचककर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ प्रेम सिंह ने मारपीट कर दी. पुलिस ने परमार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी थी, परन्तु कुछ देर बाद जंगल में शव होने की सूचना पुलिस तक पहुच गई.

तीसरे साथी ने खोला हत्या का राज: प्रेम सिंह की हत्या करने के बाद परमाल सिंह ने चतुर सिंह को किसी को कुछ न बताने की धमकी दी थी. परन्तु चतुर सिंह ने शाम ढलते ही घटित हुई घटना के बारे में प्रेम सिंह के दामाद मातादीन को पूरा घटनाक्रम बता दिया. इसकी सूचना तत्काल बैराड़ पुलिस को दी गई. इसके बाद परिजन और बैराड़ थाना पुलिस प्रेम सिंह को ढूंढने जंगल की ओर निकले जहां रात्रि लगभग तीन बजे उन्हें प्रेम सिंह शव खून से लथपथ मिला.

Bhind Crime News: मंगलवार को गायब हुआ था मासूम आर्यन, बुधवार सुबह बोरी में बंधा मिला शव

जंगल में बनती है शराब: मृतक के पुत्र विनोद ने बताया कि रैय्यान गांव के जंगल में कच्ची शराब बनाने का काम किया जाता है, जहां बीलपुरा का रहने वाला चतुर सिंह उसके पिता को कच्ची शराब की फैक्ट्री पर शराब पिलाने ले गया था. जहां परमार सिंह ने उसके पिता की हत्या कर दी.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि "रैय्यान गांव के जंगल में शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर पुलिस ने रात्रि में ही मृतक के परिजनों व घटना के साक्षी चतुर सिंह के साथ जंगल जाकर काफी मशक्कत के बाद प्रेम सिंह के शव को बरामद कर लिया. चतुर सिंह के बयान के बाद पहले से ही थाने में मौजूद आरोपी परमार सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.