इंदौर। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान आने से पहले ही विवादों और सुर्खियों में छाई हुई है (shahrukh khan movie pathan controversy). पहले जहां शाहरुख खाने के कटरा स्थित वैष्णो माता मंदिर जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वहीं अब फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग... रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है. गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए कपड़े और भगवा रंग की बिकनी पर जमकर बवाल मचा है. अभिनेत्री ने पहले तो भगवा रंग की बिकनी पहनी है उसके बाद गाने के बोल बेशरम रंग होने के चलते यह विवाद बढ़ गया है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका पादुकोण को ड्रेस अप सुधारने की सलाह दी है. वहीं कांग्रेस नेता अमीन उल खान सूरी ने अभिनेत्री कंगना राणावत की बिकनी की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया है कि यह मोहतरमा किस गैंग कि हैं, जिन्होंने ऐसे कपड़े पहने हैं.
दीपिका पादुकोण को नरोत्तम मिश्रा की सलाह: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान के एक गाने में दीपिका पादुकोण के डांस और कपड़ों को लेकर कहा कि इसमें उनकी कुत्सित मानसिकता नजर आ रही है. गाना और गाने में पहनी गई वेशभूषा काफी आपत्तिजनक है (narottam mishra advise deepika padukone). साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया है. उन्होंने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए कहा दीपिका पादुकोण वैसे भी जेएनयू मामले में टुकड़े टकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, इसलिए फिल्म के मध्य प्रदेश में प्रदर्शन से पहले दीपिका पादुकोण दृश्यों को ठीक करें, अपने कपड़ों को ठीक करें, अन्यथा इस फिल्म का प्रदर्शन मध्यप्रदेश में होगा अथवा नहीं यह विचारणीय होगा ( padukone to improve her dressing sense).
बीजेपी MLA के निशाने पर शाहरुख खान, बोले-पठान देखने से बेहतर भूखे को खाना खिला दो
कांग्रेस नेता ने कंगना की फोटो शेयर कर गृह मंत्री से पूछा सवाल: इधर नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आते ही कांग्रेस नेता अमीन उल खान सूरी ने ट्वीट करते हुए दीपिका पादुकोण के पक्ष में मोर्चा संभाले हुए नजर आए (Congress leader defends Deepika). उन्होंने फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के बिकनी की कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए पूछा कि गृहमंत्री पहले यह बताने की कृपा करें कि ये अभिनेत्री किस गैंग की हैं. उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सलाह देते हुए कहा है कि दिनभर फिल्मों एवं इस तरह की बकवास करने से अच्छा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें तो प्रदेश धन्य हो जाएगा.
महु पहुंचे थे नरोत्तम मिश्रा: दरअसल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को महु स्थित जानापाव पहुंचे थे. जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी इस दौरान मौजूद रहीं. वहीं भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि इस साल आखातीज के पूर्व भी इस मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. अक्षय तृतीया पर इसका उद्घाटन भी किया जाएगा. जिसके बाद मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का स्वागत भी किया गया. इस दौरान उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकिशोर शुक्ला ने नरोत्तम मिश्रा की तस्वीर भेंट की.