इंदौर। इंदौर- इच्छापुर NH- 27 पर अचानक सड़क धंसने से हाईवे के बीचोबीच सात फुट का गहरा गड्ढा हो गया. जिससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है. हाईवे पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. घंटों लोग इस जाम में फंसे रहे. गनीमत ये रही है गड्ढा होने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ.
एनएच-27 हाईवे लंबे समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रह रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सिमरोल के समीप शुभदीप कॉलेज के सामने सड़क धंसने की सूचना मिलते ही, सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों का आवागमन शुरू करवाया.
बदहाल हो चुके हाईवे पर जगह- जगह हुए गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बनते हैं. अधिक यातायात और वाहनों के तेज दबाव के कारण सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. लंबे समय से क्षेत्रवासी सड़क के नवीनीकरण और इसके सुधार के लिए मांग कर रहे हैं.