इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र के रेजीडेंसी एरिया में एक ड्रोन मिलने के कारण पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जो ड्रोन मिला है, उसमें एक कैमरा भी लगा हुआ है, जिससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. वहीं जिस जगह पर ड्रोन मिला है, पिछले दिनों ही उसी क्षेत्र से एक आतंकी भी पकड़ा गया था. इसलिए पुलिस काफी सतर्कता के साथ मामले की जांच में जुटी है.
ड्रोन कब्रिस्तान में गिरा हुआ मिला, जिसके आसपास काफी वीआईपी कॉलोनी है. रेसीडेंसी एरिया में कई आईपीएस, आईएस, मंत्री और जजों के बंगले हैं. साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि आईपीएस, आईएसएस और जजों की निगरानी इस ड्रोन के माध्यम से की जा रही थी.
पुलिस के साथ ही अन्य एजेंसियों को भी पूरे मामले की जांच में जोड़ लिया गया है. आने वाले समय में अन्य जांच एजेंसियों को भी जांच में जोड़ा जा सकता है. इंदौर में होने जा रहे मैग्नीफिसेंट समिट के चलते कई उद्योगपति शहर में आने वाले हैं. जिसके चलते इस तरह से ड्रोन मिलने पर एजेंसियां जांच में कोई कोताही नहीं बरतना चाह रही है.