इंदौर। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी के पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभार रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है. व्यास गार्डन में आयोजित शादि समारोह में कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग के लिए सुरक्षाकर्मी को उकसाया और खींचतान के दौरान अचानक फायर होया. गोली सुरक्षाकर्मी के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुरक्षाकर्मी हेमंत को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही परिजनों का कहना है कि पटाखे चलाते वक्त गार्ड को चोट लगी है.