इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के देखते हुए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं. शहर में चौराहों और प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. शहर के प्रमुख स्थानों पर BDS और डॉक स्क्वॉड के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि 15 अगस्त सुरक्षा के हिसाब से बड़ा ही संवेदनशील दिन है. सुरक्षा की दृष्टि से कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है, जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल्स, लॉज और इंदौर के ह्र्दय स्थल कहे जाने वाला राजवाड़ा पर पुलिस, बीडीडीएस डॉक स्क्वॉड की मदद से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि इंदौर पुलिस के जवानों को सिविल ड्रेस में प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है. 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस शहरवासियों के सुरक्षा के लिए तैनात है. साथ ही आईजी हरिनारायणचारी मिश्र इंदौरवासियों को 15 अगस्त की अग्रिम बधाई भी दी.