इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे कांग्रेस के उत्तर प्रदेश (पश्चिम) महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में अनुशासनहीनता देखने को मिली. सिंधिया से मिलने के लिए पूरे जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर उनसे मिलने पहुंचे थे, तभी कुछ कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हो गई. जिसके बाद पूरे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई.
मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या मंच पर ज्यादा थी, इस दौरान पूरे मंच पर अफरातफरी का माहौल बन गया. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने जा पहुंचे.
जब मंच पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने लगी तो उन्हें मंच से उतरने के लिए कहा गया, लेकिन कोई भी कार्यकर्ता सुनने के लिए तैयार नहीं था. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी.