ETV Bharat / state

परीक्षा में हुआ घोटाला, विद्यार्थियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

कृषि कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में डीआईजी ऑफिस पहुंचे. विद्यार्थियों ने एमपी कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा. वहीं एसपी ने सभी छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया है कि संबंधित अधिकारियों तक इस ज्ञापन को पहुंचा दिया जाएगा.

Students submitted memorandum to SP
विद्यार्थियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 4:54 AM IST

इंदौर। वर्ष 2011 में 10 और 11 फरवरी को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल ने एमपी कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. उस परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप कृषि विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने लगाए. आरोपों की लिखित शिकायत लेकर विद्यार्थियों का एक बड़ा समूह इंदौर के डीआईजी कार्यालय पहुंचा. कार्यालय में मौजूद एसपी को विद्यार्थियों ने ज्ञापन दिया. ज्ञापन देते हुए विद्यार्थियों ने फर्जीवाड़े में जांच करने की मांग भी की.

एमपी कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में घोटाला
  • परीक्षा में गड़बड़ी के लगाए आरोप

छात्र, छात्राओं का आरोप है कि जिस तरह से व्यापम में बड़ी तरीके से धांधली कर बड़ा घोटाला किया गया है. उसी तरह का घोटाला इस परीक्षा में भी किया गया है. इस पूरे मामले में जांच होगी तो पूरा घोटाला सामने आ जाएगा. इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होने की मांग छात्र-छात्राओं ने की है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा ली गई परीक्षा की आंसर शीट अपलोड की गई, जिसमें पास हुए छात्रों के सामने आने के बाद शंका हुई है.

व्यापम घोटाला: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई पांच साल की सजा

  • व्यापम घोटाला पार्ट-2

इस दौरान विद्यार्थियों ने आरोप लगाए कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आती है. उस समय इस तरह के घोटाले सामने आते हैं. इस पूरे घोटाले को लेकर छात्र छात्राओं का कहना है कि यह व्यापम घोटाला पार्ट-2 है. इस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल होना चाहिए. जिससे कि जो विद्यार्थियों इस कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अवसर मिले.

इंदौर। वर्ष 2011 में 10 और 11 फरवरी को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल ने एमपी कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. उस परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप कृषि विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने लगाए. आरोपों की लिखित शिकायत लेकर विद्यार्थियों का एक बड़ा समूह इंदौर के डीआईजी कार्यालय पहुंचा. कार्यालय में मौजूद एसपी को विद्यार्थियों ने ज्ञापन दिया. ज्ञापन देते हुए विद्यार्थियों ने फर्जीवाड़े में जांच करने की मांग भी की.

एमपी कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में घोटाला
  • परीक्षा में गड़बड़ी के लगाए आरोप

छात्र, छात्राओं का आरोप है कि जिस तरह से व्यापम में बड़ी तरीके से धांधली कर बड़ा घोटाला किया गया है. उसी तरह का घोटाला इस परीक्षा में भी किया गया है. इस पूरे मामले में जांच होगी तो पूरा घोटाला सामने आ जाएगा. इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होने की मांग छात्र-छात्राओं ने की है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा ली गई परीक्षा की आंसर शीट अपलोड की गई, जिसमें पास हुए छात्रों के सामने आने के बाद शंका हुई है.

व्यापम घोटाला: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई पांच साल की सजा

  • व्यापम घोटाला पार्ट-2

इस दौरान विद्यार्थियों ने आरोप लगाए कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आती है. उस समय इस तरह के घोटाले सामने आते हैं. इस पूरे घोटाले को लेकर छात्र छात्राओं का कहना है कि यह व्यापम घोटाला पार्ट-2 है. इस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल होना चाहिए. जिससे कि जो विद्यार्थियों इस कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अवसर मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.