इंदौर। देशभर में पैदा होने वाले 2 लाख शिशुओं में से 80 हजार ऐसे बच्चे होते हैं जो जन्म से ही हृदय रोगी होते हैं. मध्यप्रदेश में ऐसे बच्चे गरीबी के कारण बिना इलाज के ही दम ना तोड़ दें इसलिए सत्य साईं इंस्टिट्यूट अहमदाबाद द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अब इंदौर जबलपुर और भोपाल में हृदय रोग के निशुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं. मानव सेवा को समर्पित इन शिविरों में प्रदेश के उन 5 हजार बच्चों के हृदय का ऑपरेशन किए जाना है जो स्वास्थ्य विभाग के दस्तक अभियान के तहत चिन्हित किए गए हैं.
इंदौर में आयोजित इस पहले शिविर में आज 815 बच्चों का ना केवल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बल्कि उनकी हार्ट सर्जरी के लिए भी उपचार शुरू किया गया.
लिहाजा शिविर में आने वाले ऐसे तमाम बच्चों का फ्री इलाज किया जा रहा है जो हृदय रोग की महंगी जांचें और ऑपरेशन नहीं करा सकते. ऐसे में आज इंदौर के सत्य साईं स्कूल में मुंबई से आए हृदय रोग विशेषज्ञों ने जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री लोक निर्माण मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के बीच जब इन बच्चों की जांच और उपचार शुरू किया तो मासूम बच्चों के परिजन भी खासे अभिभूत नजर आए.