इंदौर। लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने चुनाव आयोग पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पीएम मोदी की जेब में है, इसलिए आयोग ने राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर कार्रवाई की है, लेकिन मोदी के शहीदों के नाम पर वोट मांगने पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
सज्जन सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने CBI, इनकम टैक्स विभाग, सीवीसी, चुनाव आयोग जैसी केंद्रीय संस्थाओं को अपनी जेब में रख रखा है. वह अपने लाभ के लिए इन विभागों का दुरुपयोग करते हैं. मंत्री सज्जन सिंह ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पुलवामा के अमर शहीदों के नाम पर पीएम मोदी इमोशनल ब्लैकमेल कर लोगों से वोट मांगते हैं, तो निर्वाचन आयोग कार्रवाई नहीं करता है.
सज्जन सिंह ने कहा कि देश की जनता ने भूलवश बिल्ली को ही दूध की चौकीदारी करने की जिम्मेदारी सौंप दी थी, जिसका नतीजा है राफेल की दलाली कर अडाणी और अंबानी के खाते में करोड़ों रुपए जमा कराने वाले चौकीदार. उन्होंने कहा कि जिन्हें चोर बोलने पर चुनाव आयोग को बहुत कष्ट होता है, लेकिन अमर शहीदों के नाम पर वोट मांगने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.