इंदौर। बेलेश्वर महादेव मंदिर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद जमकर बीजेपी पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. उसे देखते हुए आज इंदौर के केशव विद्यापीठ में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी सहित तमाम संगठनों की एक मैराथन बैठक चली. तकरीबन 10 घंटे की बैठक में कई तरह के निर्णय लिए गए हैं, जो आने वाले दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में देखे जा सकते हैं.
7 घंटे तक चली मैराथन बैठक: बेलेश्वर महादेव मंदिर पर जिस तरह से इन्दौर नगर निगम में रिमूवल की कार्रवाई की. उसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा आ चुकी है. जहां हिंदूवादी संगठन बीजेपी को घेरने में जुटे हुए हैं, तो वहीं मामले पर डैमेज कंट्रोल करने आज इंदौर के केशव विद्यापीठ में आरएसएस के नेतृत्व में बीजेपी व अन्य अन्य संगठनों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के प्रदेश भर के नेता,आरएसएस के उच्च अधिकारी के साथ अलग-अलग संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक 12 बजे से शुरू हुई जो शाम 7:00 बजे तक चलती रही.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
कई विषयों पर हुई चर्चा: बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रचारकों के साथ ही अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित मध्य प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव व अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे. फिलहाल बंद कमरे में अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई, लेकिन इंदौर नगर निगम ने जिस तरह से पिछले दिनों बेलेश्वर मंदिर पर अतिक्रमण की कार्रवाई की. उसको लेकर आरएसएस के पदाधिकारियों ने बीजेपी संगठन को लेकर विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए हैं, जिसके परिणाम आने वाले दिनों में देखे जा सकते हैं. इसी के साथ आरएसएस आने वाले दिनों में चारों प्रांतों में अपनी शाखा में बढ़ोतरी करेगा. इसको लेकर योजना बनाई गई है तो वहीं बंद कमरे में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. जो देर शाम तक जारी रही.